छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता गिरफ्तार, जाने किस वजह से गिरफ्तार हुए

0
1298

रायपुर – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नन्द कुमार बघेल को कोर्ट ने 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है | पुलिस ने उन्हें आगरा से गिरफ्तार किया है। उन्हें मंगलवार को रायपुर जिला कोर्ट में पेश किया गया है। ब्राह्मणों पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप था | नंद कुमार बघेल ने जमानत लेने और वकील रखने से मना कर दिया है।

सर्व ब्राह्मण समाज की शिकायत पर रायपुर के डीडी नगर थाने में केस दर्ज किया गया है। नंद कुमार पर सामाजिक द्वेष पैदा करने का आरोप है। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 505- समुदायों के बीच शत्रुता, घृणा या वैमनस्य की भावनाएं पैदा करने और धारा 153 ए के तहत सामाजिक तनाव बढ़ाने वाला बयान देने का आरोप है।

3 दिन पहले नंद कुमार बघेल के बयान से नाराज ब्राह्मण समाज ने रायगढ़ में उनका पुतला दहन किया था।

पिछले महीने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में नंद कुमार बघेल ने कहा था, अब वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा। हम यह आंदोलन करेंगे। ब्राह्मणों को गंगा से वोल्गा (रूस की एक नदी) भेजेंगे। क्योंकि वे विदेशी हैं। जिस तरह से अंग्रेज आए और चले गए। उसी तरह से ये ब्राह्मण या तो सुधर जाएं या फिर गंगा से वोल्गा जाने को तैयार रहें।

मुख्यमंत्री ने पिता की गिरफ़्तारी पर क्या कहा

उनकी सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है फिर चाहे वो मुख्यमंत्री के पिता ही क्यों न हो। मुख्यमंत्री ने कहा, हमारे लिए कानून सबसे ऊपर है। मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कह दिया कि इस संबंध में पुलिस द्वारा विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। छत्तीसगढ़ सरकार हर जाति, हर धर्म, हर वर्ग हर समुदाय के लोगों के सम्मान और उनकी भावनाओं की कद्र करती है। सभी को एक समान महत्व देती है और सभी के मान सम्मान और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करना अपना कर्तव्य समझती है।

This image has an empty alt attribute; its file name is bhupes-1024x512.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png