नारायणपुर जिला कोरोना मुक्ति की ओर अग्रसर, सिर्फ 1 एक्टिव केस

0
94

आज जिले में कोरोना के एक भी केस नहीं मिले

जिले में अब तक कोविड 19 के 3 हजार 942 मरीज हुए स्वस्थ

कोरोना संक्रमण से निपटने के चार प्रमुख स्तंभ-आईडेंटिफिकेशन, आइसोलेशन, टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट पर जिला प्रशासन द्वारा किया गया विशेष फोकस

डॉ एस वली आज़ाद – नारायणपुर, 09 सितम्बर 2021

नारायणपुर जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। नारायणपुर जिले में अब तक कोविड 19 वायरस से प्रभावित हुए 3 हजार 942 मरीज स्वस्थ हुए हैं। आज जिले में कोरोना के एक भी केस नहीं मिले है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीआर पुजारी ने बताया कि जिले में कुल 1 लाख 23 हजार 621 लोगों का सैम्पल जांच किया गया, जिनमें से कुल 3963 धनात्मक मरीजों की पहचान हुई। इनमें से जहां 3 हजार 942 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या जिले में एक है। बताया गया है कि कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए जिले में आरटीपीसीआर से 26 हजार 878 ट्रू-नॉट से 42 हजार 102 और रैपिड एंटीजन कीट से 54 हजार 641 लोगों का सैम्पल जांच किया गया। इस तरह कुल एक लाख 23 हजार 621 लोगों का सैम्पल जांच किया गया है। जिले में जम्बो साईज के 200 सिलेण्डर, नार्मल साईज के 497 सिलेण्डर उपलब्ध है, जिसमें से 632 भरे एवं 45 खाली हैं। वहीं 107 आक्सीजन कांट्रेटर उपलब्ध हैं। वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर यदि नजर डाले तो जिले में अब तक 37 हजार 88 लोगों को वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं। इनमें से वैक्सीन की दूसरी डोज 12 हजार 914 से अधिक लोगों को लग चुकी है। वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने के लिये जिला प्रशासन द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है।

कोरोना संक्रमण से निपटने के चार प्रमुख स्तंभ आईडेंटिफिकेशन, आइसोलेशन, टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट पर जिला प्रशासन द्वारा विशेष फोकस किया गया है। नये कोरोना संक्रमित मरीजों को शीघ्र कांटेक्ट ट्रेसिंग कर उन्हें संस्थागत क्वारेंटाइन किया जा रहा है। सर्दी, खांसी, बुखार व कोरोना संदिग्ध मरीजों की प्राथमिक स्टेज में ही पहचान की जा रही है तथा उन्हें आइसोलेट कर नियमानुसार टेस्टिंग व ट्रीटमेंट का कार्य गंभीरता से किया जा रहा है।

कोविड केयर सेंटर में किए गए बेहतर इंतजाम-जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर बनाए गए। जिला प्रशासन द्वारा सभी कोविड केयर सेंटरों में समुचित व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई हैं। मरीजों को गुणवत्तायुक्त भोजन एवं समय पर दवाइयाँ का सुबह-शाम सेवन कराया जा रहा है। फलस्वरूप कोरोना संक्रमित मरीज शीघ्र स्वस्थ हो रहे हैं। कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू द्वारा सभी कोविड केयर सेंटर एवं क्वारेंटाइन केंद्रों पर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की सतत मानिटरिंग की जा रही है।