गुंडरदेही – गुंडरदेही थाना क्षेत्र के मोगरी गांव के युवा किसान ने फसल नष्ट होने के कारण आर्थिक रूप से त्रस्त होकर कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली है । प्राप्त जानकारी के अनुसार दुष्यन्त साहू 27 वर्ष सूदखोरों से कर्ज लिया था जिस कर्ज के बोझ एवं आर्थिक परेशानी से त्रस्त होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली | दुष्यंत साहू स्वयं के नाम पर भी कुछ अपनी भूमि एवं कुछ कट्टू लेकर फसल बोया करता था ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस वर्ष ठीक से बारिश न होने के कारण भी वह परेशान था एवं फसल नष्ट हो जाने का डर एवं कर्ज की रकम लौटाने की चिंता बर्दाश्त नहीं कर पाया और इस वजह से मौत को गले लगाया | सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था और उसकी पत्नी मायके गई हुई थी और एक छोटा बच्चा भी है जिसका अभी तक छट्ठी भी नहीं हो सका था है | इस प्रकार एक युवा किसान के आत्महत्या कर लेने से गाँव में शोक का माहौल है | घटना की जानकारी गाँव के कोटवार के माध्यम से पुलिस को सूचित कर दिया गया है | शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है |
किसानों के लिए नित नए नए घोषणा पत्र जारी कर उनके आय को बढ़ाने की घोषणा की जाती है वहीँ दूसरी ओर कृषकों के लिए संवेदनशील बताने वाली छत्तीसगढ़ सरकार के एक ऐसे जिले में जहाँ एक कैबिनेट मंत्री एवं संसदीय सचिव निवास करते है ऐसे जिले के संसदीय सचिव के क्षेत्र में आर्थिक तंगी से युवा कृषक का आत्महत्या करना सरकार की योजनाओं की पोल खोलता है |




