तहसीलदार के आदेश को ठेंगा दिखा रहे आरआई व पटवारी, आदिवासी ही आदिवासियों के बन गये हैं शोषक

0
632

बस्तर-। बकावंड तहसील क्षेत्र अंतर्गत छिंदगांव का ग्रामीण पटवारी व आरआई की कार्यप्रणाली से परेशान हैं क्योंकि तहसीलदार के आदेश के बावजूद उसका काम नहीं हो रहा है जिससे नामांतरण के लिए किसान दर-दर भटकने को मजबूर है।

आपको बता दे बस्तर जिले के बकावण्ड तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत छिन्दगांव02 दाबड़ीगुड़ा के विग्नेश्वर पिता सुदर जाति भतरा ने नजदीक ग्राम पंचायत चोकनार के बुधनी पति बुधु जाति भतरा के जमीन खसरा नम्बर 1906/1,रकबा 0.40 हे० 1 लाख रुपये में खरीद किया। बकावण्ड तहसीलदार द्वारा क्रय-विक्रय को सही मानकर क्षेत्र के आरआई व हल्का पटवारी को नामांतरण करने आदेशित किया।

तहसीलदार के आदेश के बावजूद नामांतरण प्रक्रिया की लेटलतीफी से पीड़ित परेशान होने को मजबूर है।

छिंदगांव क्रं 02 के पटवारी कमल किशोर बघेल स्वयं आदिवासी समाज से आते हैं और उनके द्वारा छः महीने से आदिवासी व्यक्ति को गुमराह कर रहें हैं जिसके कारण यह ठगा महसूस कर रहें हैं।

वहीं दूसरी तरफ छिंदगांव के सरपंच बालेश्वर बघेल ने पटवारी कमल किशोर बघेल की कार्यप्रणाली पर कड़ा प्रतिकार करते हुए कहा कि इससे सभी वर्ग परेशान हैं। ऐसे अधिकारी पर कठोर कार्रवाई किया जाना चाहिए।