पारिवारिक विवाद पर चचेरे भाईयों पर प्राणघातक हमला करने वाले दो आरोपियों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही।

0
524

▶️03 भाईयों पर 02 चचेरे भाईयों ने चाकू से किया हमला।

▶️घटना पथरागुडा माता मंदिर के पास का मामला ।

▶️पारिवारिक विवाद के चलते दिया गया घटना को अंजाम।

पथरागुड़ा में 02 भाईयों द्वारा अपने 03 चचेरे भाईयों पर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 25.09.2021 की रात करीबन 09ः30 बजे पथरागुड़ा में अर्जून बघेल और शब्बीर बघेल नामक 02 भाईयों ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने चचेरे भाई गोपी बघेल, संजू बघेल एवं खगेश्वर बघेल के साथ मारपीट लड़ाई-झगड़ा कर चाकू से प्राणघातक हमला कर फरार हो गये। जिससें आहत गोपी बघेल, संजू बघेल और खगेश्वर बघेल के शरीर में गंभीर चोटे आई है। कि मामलें में प्रार्थी खगेश्वर बघेल के रिपोर्ट पर आरोपी अर्जून और शब्बीर बघेल के विरूद्ध मारपीट, हत्या का प्रयास आदि धारा 307, 294, 324, 506, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। मामलें में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में आरोपी पतासाजी हेतु टीम गठित कर रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा लालबाग में 02 संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम अर्जून बघेल एवं शब्बीर बघेल होना बताये। जिनसें पूछताछ करने पर पारिवारिक विवाद पर अपने चचेरें भाईयों पर मारपीट कर चाकू से हमला करना बताये। मामलें में आरोपी अर्जून बघेल के कब्जें से घटना कारित चाकू बरामद कर जप्त किया गया है। मामलें में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी –
निरी0 – एमन साहू
उप निरी0 – होरीलाल नाविक, अमित सिदार
सउनि0 – सतीश श्रीवास्तव
प्र.आर. – चोवादास गेंदले
आर0 – प्रकाश नायक, शिव यादव