प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्णय का किया स्वागत:-विक्रम ध्रुवे

0
640

सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायलों की जान बचाने के लिए मोदी सरकार ने बड़ी पहल की है। सड़क मंत्रालय सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को गंभीर चोट लगने के 1 घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को पांच हजार नगद इनाम देगा मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रधान सचिवों और परिवहन सचिवों को लिखें पत्र में कहा कि यह योजना 15 अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2026 तक प्रभावी होगी मंत्रालय ने सोमवार उसको नेक मददगार को पुरस्कार देने की योजना के लिए दिशानिर्देश जारी किए। मंत्रालय ने कहा कि इस योजना का मकसद आपातकालीन स्थिति में सड़क दुर्घटनाओं पीड़ितों की मदद करने के लिए आम जनता को प्रेरित करना है नगद पुरस्कार के साथ एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कहा कि इस पुरस्कार के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर 10 सबसे नेक मददगारो को एक-एक लाख का पुरस्कार दिया जाएगा ।

This image has an empty alt attribute; its file name is ajay-692x1024.jpg

बड़ा कदम
• मोदी सरकार की बड़ी पहल दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल को 1 घंटे के भीतर अस्पताल लाने पर इनाम
• योजना 15 अक्टूबर से 31 मार्च 2026 तक प्रभावी होगी

This image has an empty alt attribute; its file name is mathur-cine.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png