कुम्हार पारा क्षेत्र में की गई जुआ रेड कार्यवाही, कुल 10 जुआडियों पर कार्यवाही
57,000/- रूपये नगदी एवं ताश के पत्ते बरामद, जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में लगातार असामाजिक और अपराधिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में आज सूचना मिला था कि शहर के कुम्हार पारा क्षेत्र में कुछ जुआडी जुआ खेल रहे है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के नेतृत्व में जुआ रेड़ कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी सिटी कोतवाली एमन साहु के साथ टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा कुम्हारपारा में रेड़ कार्यवाही किया गया। जिसमें 10 जुआरियों को ताश पत्तों से जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है जिनसे पूछताछ करने पर अपना अपना नाम मनीष चालकी , संजीव रामटेके, राम बघेल, अजय सुंडी, सोनु गुप्ता, अभिषेक फिलीप्स,आंनद सहारे,ललित साहू, साकेत सूर्यवंशी एवं फिरोज खान सभी निवासी जगदलपुर होना बताया गया जिनके कब्जे से 57,000/-रूपये नगद एवं ताश के पते जप्त किया गया है। उक्त 10 जुआड़ियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर में धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है। उक्त प्रकरण में कुल 57,000/-रूपये बरामद किया गया।

नाम आरोपी:-
- मनीष चालकी पिता टी एल चालकी निवासी माड़पाल नगरनार जगदलपुर
- संजीव रामटेक पिता डी एल रामटेके पथरगुड़ा जगदलपुर
- राम बघेल पिता खुजा बघेल निवासी एम पी एम धरमपुर जगदलपुर
- अजय सुंडी पिता मनीष राम सुंडी निवासी मारकेल नगरनार जगदलपुर
- सोनू गुप्ता पिता लालू गुप्ता निवासी पथरगुड़ा जगदलपुर
- अभिषेक फिलिप्स पिता जे ए फिलिप्स निवासी मेन रोड आड़ावाल जगदलपुर
- आनद सहारे पिता सियाराम सहारे निवासी माड़पाल नगरनार जगदलपुर
- ललित साहू पिता गिरजा शंकर साहू पथरगुड़ा शिव मंदिर जगदलपुर
- साकेत सूर्यवंशी पिता करण सूर्यवंशी लाल बाग शिव मंदिर जगदलपुर
- फिरोज खान पिता हबीब खान कुम्हार पारा जगदलपुर

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी –
नगर पुलिस अधीक्षक – किरण चव्हाण
निरीक्षक – एमन साहू
उप निरी. – होरीलाल नाविक
प्र.आर. – शत्रुघ्न धर दीवान
आर. – पीयूष सोनवानी, अमर दीवान ,सुशील मंडावी