बस्तर के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल होकर अफसर बने युवाओं को सम्मानित किया

0
426

जगदलपुर। बस्तर के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने गुरूवार को परपा स्थित कोया कुटमा सामाजिक भवन में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल होकर अफसर बने युवाओं को सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बस्तर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है अवसर मिलने पर बस्तर के युवा कड़ी मेहनत कर सफलता अर्जित कर रहे हैं। पहले छोटी नौकरी में सफल होते थे। शिक्षक, बाबू और चपरासी बनते थे, लेकिन अब अफसर बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बस्तर के युवा डिप्टी कलेक्टर, प्रोफेसर, डीएसपी, तहसीलदार, डॉक्टर, इंजीनियर आदि बनकर अपने परिवार और बस्तर का नाम रौशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिक्षा के क्षेत्र में बस्तर के युवाओं के लिए हर तरह की सुविधा और व्यवस्था कर रहे हैं। कोचिंग की सुविधा भी दी जा रही है, आज मुझे यह देखकर अत्यंत प्रशन्नता हो रही है कि गांव का गरीब परिवार का अभाव में रहने वाला युवक और युवतियां अफसर बनकर परिवार के लिए सम्बल बन रहे हैं। उन्होंने अफसर बने सभी युवाओं का शॉल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विधायक रेखचंद जैन तथा राजमन बेंजाम, बलराम मौर्य, राजीव शर्मा, प्रकाश ठाकुर, पूरनसिंह कश्यप, सचिन कुमार कश्यप, हिरमा सोढ़ी, रतन कश्यप, सोमारू कौशिक सहित सर्व आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

This image has an empty alt attribute; its file name is mathur-cine.jpg

आदिवासी समाज के युवा जो अफसर बने उनका सम्मान किया गया। इनमें बीजापुर के अजय पोडि़याम डिप्टी कलेक्टर, कांकेर की स्निग्धा सलामे डीएसपी, मधु तेता डीएसपी, दंतेवाड़ा की योगिता पात्र नायब तहसीलदार, तृप्ति मंडावी सहायक प्राध्यापक, मोहन पोयाम सहायक प्राध्यापक, महेश कुमार नाग सहायक प्राध्यापक, डॉ. भूपेन्द्र बघेल पशु चिकित्सक, शंकर कश्यप सहायक प्राध्यापक, सुकमा के योगेश कुमार नागेश सहायक अभियंता सहित अन्य शामिल थे।
सुरेश रावल
मीडिया सलाहकार