साँसद बैज के द्वारा मत्स्य पालन,कड़कनाथ मुर्गी पालन,बटेर पालन,वर्मीकम्पोस्ट खाद,शहद,मशरूम उत्पादन एवँ कृषि से संबंधित जानकारी ली गई साँसद बैज ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार की कृषि संबंधित योजनाओं का इस कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से गांव के गरीब किसान को प्रशिक्षण दिया जा रहा है आने वाला समय मे इसका लाभ हमारे किसानों भाइयों को जरूर मिलेगा।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी शकील रिजवी,साँसद प्रतिनिधि गीदम प्रवीण राणा,मनोज मालवीय,विमल सलाम,शोएब रिजवी,बोगा राम ताती,तहसीलदार गीदम,वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक एवँ कृषि विज्ञान प्रमुख डॉ नारायण साहू,कृषि विज्ञान केंद्र गीदम के सभी अधिकारी एवँ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।