प्रेमी के द्वारा शादी करने से मना करने पर प्रेमिका ने की आत्महत्या प्रेमी को पुलिस ने भेजा जेल

0
1911

दिनांक 30.06.24 को करीबन 12.00 बजे ग्राम जुंगेरा के ओम प्रकाश टेकाम द्वारा थाना आकर प्रकरण के घटना स्थल पर किसी लडकी की लाश पेड पर लटकने की अपूर्ण सूचना देने पर तस्दीक कार्यवाही हेतू मौके घटना स्थल पहुंचकर तस्दीकी दौरान मृतिका के भाई एवं कोटवार के द्वारा ग्राम जुंगेरा गुडरा पारा कर्रा झाड में मृतिका द्वारा फांसी लगाकर मृत्यु होने की सूचना देने पर थाना डोंडी लोहारा पुलिस ग्रामीणों रिश्तेदारों के साथ मौके पर जाकर देखने पर एक कर्रा झाड पर मृतिका के द्वारा सफेद कलर मटमैला स्कार्फ कपडा से फांसी लगाने से मृत अवस्था में लटका हुआ था। जो प्रार्थी के रिपोर्ट पर मौके पर पहले देहाती मर्ग इन्टीमेशन क्रमांक 0/24 बाद असल मर्ग क्र. 40/24 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया है। जांच में पाया गया हैं, कि मृतिका का ग्राम जुंगेरा के ओमप्रकाश टेकाम के साथ पिछले करीबन 2-3 वर्षो से प्रेम संबंध था, और वे दोनो अक्सर एक साथ घुमते फिरते थे, मृतिका के द्वारा आरोपी प्रेमी ओम प्रकाश को शादी करने के लिए बोलने पर ना तो स्वंय शादी करने के लिए तैयार होता था, और ना ही चमेली को किसी दूसरा लडका के साथ शादी करने देता था, इसी बात से कुं. चमेली बहुत परेशान व दुखी रहती थी, और इसी दौरान दिनांक 29.06.24 के सुबह मृतिका अपने प्रेमी आरोपी ओमप्रकाश के घर गयी थी, तो आरोपी द्वारा मृतिका को डांट कर अपने घर से भगा दिया गया, जिससे मृतिका मानसिक रूप से अत्यधिक परेशान एवं प्रताड़ित हो, मजबुर होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं। जो कि आरोपी का कृत्य अपराध धारा 306 भादवि का प्रथम दृष्टया अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी ओम प्रकाश टेकाम के विरूध्द अपराध क्रमांक 109/24 धारा 306 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया हैं। प्रकरण के आरोपी ओमप्रकाष से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करने एवं अब तक की विवेचना से आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा सदर घटित करने के साक्ष्य सबुत पाये जाने से एवं गिरफ्तारी के पर्याप्त आधार होने पर आरोपी ओमप्रकाश  टेकाम पिता स्व. नारायण टेकाम उम्र 28 साल साकिन जुंगेरा थाना डौण्डीलोहारा जिला बालोद को दिनांक 03.07.24 के 13.45 बजे विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजन को दी गयी है। मामला सदर जुर्म अजमानतीय होने न्यायिक हिरासत पर जेल भेजा गया है।