सांसद दीपक बैज एक दिवसीय नारायणपुर प्रवास पर….

0
530

बस्तर सांसद दीपक बैज व नारायणपुर विधायक चन्दन कश्यप आज सुबह नारायणपुर स्टेडियम ग्राउंड में बस्तर फाइटर्स भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवाओँ से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया साथ ही उनका हाल चाल जाना ज्ञात हो कि सांसद दीपक बैज एक दिवसीय नारायणपुर प्रवास पर है…

चाय पर चर्चा….

बस्तर सांसद दीपक बैज अपने सरल और मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते है आज सुबह नारायणपुर के एक चाय की टपरी पर कार्यकर्ताओं एवँ स्थानीयजनों से चाय पर चर्चा करते नजर आए सांसद को अपने बीच पाकर स्थानीयजन भी खुश हुए।