छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ जिला दुर्ग द्वारा माननीय राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव के नाम का ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय जाकर कलेक्टर की अनुपस्थिति में अधीक्षक को सौंपा गया। ज्ञापन में व्याख्याताओं की प्राचार्य पद पर पदोन्नति ,30 वर्ष सेवा पश्चात सहायक शिक्षकों को 5400 एवम् व्याख्याताओं को 7600 ग्रेड पे तथा कर्मचारियों का लंबित महंगाई भत्ता तत्काल प्रदान करने की मांग की गई है। संयोजक लखन लाल साहू एवम् जिला अध्यक्ष राकेश कुमार पांडे ने कहा कि शासन समय रहते मांग पूरा नहीं करेगा तो छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ अनिश्चित कालीन हड़ताल करने के लिए रणनीति बनाएगा। आंदोलन में पूरे राज्य भर के व्याख्याताओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। ज्ञापन सौंपने वालों में संयोजक लखन लाल साहू उप प्राचार्य, जिला अध्यक्ष राजेश कुमार पांडे, व्याख्याता, रामकुमार दुबे व्याख्याता, चंद्रकुमार देशमुख व्याख्याता, टीकम सिंह सिन्हा व्याख्याता आदि उपस्थित थे।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ जिला दुर्ग द्वारा शिक्षकों एवम् व्याख्याताओं की लंबित मांगो...