जगदलपुर – विगत 24 घंटे में दो आपराधिक प्रकरणों में 6 गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है. मामले में 258 किलो गांजा की जप्ती की गयी है. मामला दरभा थाना क्षेत्र का है.
मामले की जानकारी देते हुए दरभा थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि ग्राम छिंदवाड़ा में बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सुचना मिली थी, जिसमें दो व्यक्ति फंसे हुए हैं. उक्त बोलेरो वाहन क्र. ओडी-30-सी 5553 में जी गणेश उर्फ जी सनमुखा निवासी मलकानगिरी एवं केदारनाथ साबर निवासी मलकानगिरी (उड़ीसा) फंसे हुए थे. इस वाहन की जांच करने पर 144 किलो गांजा (अनुमानित कीमत 7 लाख 25 हज़ार) मिला जिसे जप्ती कर आगे की कार्यवाई की गयी. दुसरे मामले में सुकमा के ग्राम तोंगपाल की ओर से जगदलपुर की ओर आने वाले वाहन को दरभा फारेस्ट नाके के पास चेकपोस्ट लगाकर जांच की गयी. फोर्ड वाहन क्र. ओडी-02-पी-4955 में प्रभास रंजन परीदा, सौम्य रंजन महंती, सोमेश गौड़ा व पी नवीन राव सभी निवासी मलकानगिरी (ओडिशा) बैठे हुए थे. जांच करने पर उक्त वाहन से 114 किलो गांजा (अनुमानित कीमत 5 लाख 70 हज़ार रुपये) मिला, जिसे जप्त कर लिया गया. सभी आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20(बी) के तहत कार्यवाई कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है.