ठंड के मौसम में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, तीन दिनों में 22 से 23 मिलीमीटर बरसात

0
129

जगदलपुर। बस्तर जिले में ठंड के मौसम में बारिश हो रही है जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और ठंड भी बढ़ गई है। तीन दिनों में 22 से 23 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

स्थानीय मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार , गुरुवार व शुक्रवार को देर शाम को बारिश हुई। गुरुवार सुबह से शुक्रवार सुबह तक 18 मिलीमीटर बारिश दर्ज किया गया जबकि बुधवार- गुरुवार के बीच दो मिलीमीटर बारिश दर्ज हुआ। वहीं शुक्रवार शाम से बारिश अनवरत जारी है किंतु आंकड़े बारह बजे तक संग्रहित किए जाने से अभी आंकड़े बताना असंभव है। मौसम विभाग के अधिकारी एस आर सोरी ने बताया कि द्रोणिका व खाड़ियों से आ रही नमी के कारण बस्तर में बारिश हो रही है।

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg