मेघावी बच्चों को प्रमाण पत्र व प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई
कोविड प्रोटोकॉल को अमल करते हुये किया गया छोटा सा कार्यक्रम
किरंदुल – लौह नगरी किरंदुल में शिक्षा का आधार स्तंभ कहे जाने वाले, नगर के प्रथम शिक्षण संस्था बी.आई.ओ.पी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 56 वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि एनएमडीसी परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन) विनय कुमार एवं विशिष्ट अतिथि परियोजना के उप महाप्रबंधक (कार्मिक) बी.के माधव थे। मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वंदना के पश्चात विद्यालय के प्राचार्य अरुमोय विश्वास द्वारा विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
प्राचार्य महोदय ने कहां कि कोविड महामारी के कारण बच्चों के शिक्षा में बहुत बाधाएं आई, परंतु हमारे विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत एवं बच्चों के लगन, दृढ निश्चय के कारण हमारा विद्यालय इस वर्ष शत प्रतिशत परीक्षा फल देने में सफल रहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महोदय ने भी विद्यार्थियों को सदैव अपनी प्रतिभा को निखारते हुए नित नए आयाम चूमते रहते हुए, आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात 2020-21 में उच्चतम अंक प्राप्त कर प्रावीण्य सूची में नाम दर्ज करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं मुख्य अतिथि के कर कमलों से प्रमाण पत्र व प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। विशिष्ट अतिथि बी.के. माधव ने बच्चों के 100 प्रतिशत रिजल्ट एवं विद्यालय के निरंतर प्रगति की भूरी भूरी प्रशंसा की। तथा विद्यालय को हमेशा हर कदम पर सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर छोटा सा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया था।