रेत माफिया द्वारा आरक्षक पर प्राणघातक हमला करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

0
434

पुलिस ने निकाला मुख्य चाकूबाज की रैली

पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के मार्गदर्शन, पुलिस अनुवीभागीय अधिकारी गुंडरदेही सोनसाय मौर्य एवं डीएसपी राजेश बागडे के पर्यवेक्षण मे अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान एवं बघमरा एनिकट के गेट को अज्ञात व्यतियों के द्वारा खोलकर रेत चोरी करने की शिकायत मिलने पर दिनांक 25.02.2022 को तहसीलदार गुंडरदेही विनोद साहू के नेतृत्व मे थाना गुंडरदेही की टीम रेड कार्यवाही के लिए चंदनबिरही एनिकट की ओर रवाना हुये थे, थाना गुण्डरदेही में अप0क्र0 49/2022 धारा 294, 506बी, 186, 353, 332, 307, 34 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज किया था। उक्त प्रकरण में दो मुख्य चाकूबाज आरोपी फरार थे, आरोपी के पता तलाश हेतु लिस अधीक्षक द्वारा तत्काल तीन विशेष टीम गठित की गई।

विशेष टीम द्वारा राजा देवार एवं एक अन्य आरोपी की पता तलाश करने के लिये विशेष टीम द्वारा विगत 03 दिनों में लगातार राजा देवार के संभावित 40 स्थानों पर रेड कार्यवाही की गई। रेड कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 01.03.2022 को धमतरी से मुख्य चाकूबाज आरोपी राजा देवार को गिरफ्तार किया गया। राजा देवार के बताये अनुसार एक अन्य आरोपी जो कि नाबालिक है, उसे देवार पारा गुण्डरदेही से पकड़ा गया। राजा देवार द्वारा ही आरक्षक पर चाकू से हमला करना स्वीकार किया गया तथा चाकू को डेम के नीचे फेंकना बताने पर चाकूबाज आरोपी राजा देवार के निशानदेही पर चाकूबाजी में इस्तेमाल किया गया चाकू को बरामद कर पुलिस कब्जा लिया गया। मुख्य आरोपी राजा देवार को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय किया गया तथा एक अन्य आरोपी विधि से संघर्षरत बालक को बाल न्यारयालय पेश किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

नाम आरोपी

01.राजा देवार पिता रहिमत देवार उम्र 19 वर्ष साकिन देवार पारा गुण्डरदेही जिला बालोद

02. एक विधि से संघर्षरत बालक

This image has an empty alt attribute; its file name is gangu.jpg

आरोपी को पकडने में विशेष टीम उक्त अधिकारी/ कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा थाना प्रभारी गुण्डरदेही भानुप्रताप साव, थाना प्रभारी अर्जुन्दा कुमार गौरव साहू, उनि कैलाश मरई, उनि यामन देवांगन, उनि शिशिर पाण्डेय, सउनि अरविंद साहू, प्र0आर0 भुवनेश्वर मरकाम, आरक्षक संदीप यादव, ‍ विपिन गुप्ता, विवेक साही, आकाश दुबे, राहुल मनहरे, योगेश सिन्हा, सुमीत पटेल, देवेन्द्र भण्डारी, सुनील बघेल, वरूण कुर्रे।