अवैध रूप से लकडी परिवहन करते ट्रैक्टर जप्त, भेजा गया वन विभाग

0
276

घटना दिनांक 01.03.2022 के रात्रि 11.30 बजे कि है कि पुलिस को सूचना मिला कि एक व्यक्ति बिना नंबर के स्वराज ट्रैक्टर से अवैध रूप से लकड़ी परिवाहन करते गुरूर से मुख्य मार्ग बालोद की ओर जा रहा है कि सूचना पर सउनि भुजबल साहू, आरक्षक शेरअली, प्रवीण सोनी के द्वारा रास्ते मे भरदा पेट्रोल पंप के पास वाहन को रोककर घेराबंदी कर पकड़ा गया । वाहन को चेक किया वाहन चालक हेमलाल पटेल को ट्रैक्टर मे भरे लकडी के गोले के संबंध मे वैध कागजात पेश करने को कहा गया है, जो कि लकडी के संबंध मे कोई दस्तावेज नही होना बताया, वन विभाग की लकडी की चोरी होने के संदेह मे वाहन को जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग को भेजा जा रहा है।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

उक्त कार्यवाही में सराहनीय भुमिका:-

सउनि. भुजबल साहू, आरक्षक शेरअली, प्रवीण सोनी का विषेश योगदान रहा ।

नाम आरोपी –

नाम वाहन चालक हेमलाल पिता कुमार पटेल उम्र 25 वर्ष साकिन झलमला थाना बालोद जिला बालोद (छ0ग0)

जप्त सम्पत्ति 01 स्वराज ट्रैक्टर वाहन 735-एम बिना नंबर के मय लकडी के साथ

This image has an empty alt attribute; its file name is gangu.jpg