कैंप से चंद फासले पर प्रेशर आईईडी बरामद

0
19

जगदलपुर बस्तर संभाग के बीजापुर जिलेे में सुरक्षा बलों के कैंप से कुछ ही फासले पर आज 17 मार्च को तीन किलो वजनी प्रेशर आईईडी बरामद किया गया।आईईडी को मौके पर ही सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया।

बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के ग्राम पीड़िया स्थित सुरक्षा बलों के कैंप से सीआरपीएफ 199वीं वाहिनी की टीम पीड़िया – मुतवेंडी की ओर डिमाईनिंग ड्यूटी पर निकली थी।पीड़िया मुतवेंडी मार्ग पर सीआरपीएफ 199वीं वाहिनी की बम डिस्पोजल टीम द्वारा कैंप से लगभग 800 मीटर की दूरी पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए 03 किग्रा के प्रेशर आईईडी को डिटेक्ट किया गया। बम डिस्पोजल टीम ने बरामद आईईडी को सुरक्षित तरीके से मौके पर नष्ट कर दिया। माओवादियों द्वारा सुरक्षा बल की टीम को निशाना बनाने के लिए प्रेशर आईईडी प्लांट किया गया था। सुरक्षा बलो की सूझबूझ एवं सतर्कता से माओवादियों के नापाक मंसूबों को विफल किया गया।