बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने बकावंड ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों को दी करोड़ों की सौगात

0
80

बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेस्वर बघेल जी के करकमलों से बकावंड ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों को दिया एक करोड़ एक लाख की सौगात दी |

बस्तर विधायक जी ने कहा कि हम सभी वर्गों को लेकर चल रहे है और आज की विकास कार्यों को भी विभिन्न वर्गों में वर्गीकृत करके सभी जगह देने की प्रयास किया है मैं लगातार यही प्रयास कर रहा हूं कि सभी ग्राम पंचायतों में उनको मूलभूत सुविधाओं से लाभ दिलाने लगातार हमनें जारी रखा है |

बस्तर विधायक जी के समक्ष ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिसको विधायक जी ने तुरंत निराकरण करते हुए तत्काल एक बोर खनन गाड़ी दूरभाष के माध्यम से तुरंत लगाने को कहा है |

वर्तमान में हमारी सरकार ने नल जल के माध्यम से प्रत्येक घर मे पानी पहुंचाने की काम कर रही है विगत हमारी सरकार आने के पश्चात यह कार्य को लगभग पुरा करने की लक्ष्य रखा है और ऐसे कई ग्राम पंचायतों में इस योजना पूरा किया गया है |

ग्राम पंचायत सरपंचों ने कहा कि भाजपा शासन में हर ग्राम पंचायतों को लेकर नहीं चलती है और छोटे छोटे वर्गों में इस तरह की योजनाओं हमें वंचित रखती थी लेकिन अभी वर्तमान की सरकार में बहुत से काम हो रहे है आज बस्तर विधायक जी के माध्यम से आज 12 पंचायतों में एक करोड़ एक लाख रुपये की बड़ी सौगात हम सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा विधायक जी का आभार व्यक्त करते है |

बस्तर विधायक जी ने गरीब निसहाय लोगों को वनभूमि अंतर्गत आने वाली जमीन की पट्टा वितरण किया वही ग्रामीण ने पट्टा पाकर बहुत उतसाह दिखे और बस्तर विधायक जी का आभार व्यक्त किया |

जिसमें मौजूद रहे ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम बिसाई,जनपद अध्यक्ष सुखदई बघेल,छत्तीसगढ़ कृषक परिषद सदस्य जानकी राम सेठिया, सांसद प्रतिनिधि जगमोहन बघेल पूरन सिंह गोयल श्रवण कश्यप,राजेश कुमार, मजहर खान, बद्रीनाथ जोशी,मोना पाड़ीसरपंचगण दुलभ सूर्यवंशी,कमल राम मौर्य, लक्ष्मण सिंह मौर्य,महेश्वर भद्रे, मंगतीन कश्यप,बुदरु बघेल, मालती भारती, नवल कश्यप, हेमलता भारती, सुमेत कश्यप,रमेश,ब्रिज राम, एवं समस्त कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित रहे |