Breaking इस प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने लिया 11वी कक्षा में एडमिशन, पढाई के साथ साथ संभालेंगे मंत्रालय

0
981

झारखंड के शिक्षा मंत्री दसवीं कक्षा तक पढ़े हैं। उनकी पढ़ाई को लेकर विपक्षी दल के तानों से विवश होकर उन्होंने यह निर्णय लिया है | लोग ये भी कहते थे कि दसवीं पास शख्स कैसे शिक्षा मंत्रालय जैसा महत्वपूर्ण विभाग चला पायेगा। इन तानों से तंग आए शिक्षा मंत्री ने फिर से पढ़ाई करने का फैसला कर लिया। उन्होंने जमाने की परवाह न करते हुए 11वीं कक्षा में दाखिला भी ले लिया है। वो आगे की भी पढ़ाई करेंगे ।  

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि मैं 11वीं कक्षा में दाखिला ले रहा हूं और मैं पढ़ने के लिए बहुत मेहनत करूँगा। शिक्षा मंत्री महतो ने बताया कि उन्होंने अपनी डुमरी विधानसभा क्षेत्र के नवाडीह इंटर कॉलेज में दाखिला लिया है। वह इसी में पढ़ाई करेंगे। महतो ने कहाकि जब उन्होंने 10वीं की परीक्षा पास की थी तब उनके गाँव में कोई इंटर कॉलेज नहीं था।