आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन 20 अप्रैल को डौंडीलोहारा में,मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत 21 से

0
140

बालोद- डौंडीलोहारा। डौंडीलोहारा के नवनिर्मित अस्पताल भवन सिवनी में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वास्थ्य मेला का आयोजन 20 अप्रैल को किया जा रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू ने इस स्वास्थ्य मेला में अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित होकर इसका लाभ उठाने की अपील की है। इस स्वास्थ्य मेला में डिजिटल स्वास्थ्य आईडी कार्ड का निर्माण किया जाएगा। एनसीडी स्क्रीनिंग मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मौखिक, कैंसर जांच होगा। साथ-साथ आयुष्मान भारत कार्ड जारी किया जाएगा। बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं, टेलीकंसल्टेशन और रेफरल की सुविधा, योग ध्यान जैसी स्वास्थ्य गतिविधियां भी बताई जाएगी। राज्य शासन द्वारा प्राप्त पत्र अनुसार आजादी के 75 वी वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके तहत उक्त स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारी में स्वास्थ्य विभाग सहित नगर पंचायत प्रशासन भी जुटा हुआ है। स्वास्थ्य मेला शुभारंभ के मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास विभाग व डौंडी लोहारा के विधायक अनिला भेड़िया होंगी।

This image has an empty alt attribute; its file name is kgn.jpg

बता दें कि आने वाले दिनों में डौंडीलोहारा में मोबाइल मेडिकल यूनिट की सुविधा भी दी जाएगी जो शासन की अच्छी योजना है। इससे फिर वार्डों में भी शिविर लगाकर अलग-अलग जगह लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। उक्त मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ 21 अप्रैल से प्रस्तावित है।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

यहां- यहां लगेंगे शिविर डौंडीलोहारा नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में शिविर लगाकर मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से सामान्य चिकित्सा परीक्षण सर्दी, खांसी, बुखार, बीपी, शुगर आदि का इलाज किया जाएगा। इसमें आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यकर्ताओं की भी अलग-अलग वार्डों में अलग-अलग दिन ड्यूटी भी लगाई गई है। 21 अप्रैल को वार्ड 1 एवं पांच में दुर्गा चौक के पास, 22 अप्रैल को वार्ड 2,3,4 गांधी चौक के पास, 23 अप्रैल को वार्ड 6, 7, 8 दुर्गा चौक के पास, 24 अप्रैल को वार्ड 9, 10 दुर्गा चौक सोसाइटी के पास, 25 अप्रैल को वार्ड 11 नया बस स्टैंड के पास, 27 अप्रैल वार्ड 12 आंगनबाड़ी चौक के पास, 28 अप्रैल वार्ड 13 संजय नगर दुर्गा चौक के पास, 29 अप्रैल वार्ड 14 भरका पारा चौक के पास, 30 अप्रैल को वार्ड 15 मस्जिद चौक के पास शिविर लगेगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is Satlal.png
This image has an empty alt attribute; its file name is gk-1024x1024.jpg