सुविधाओं के अभाव में संचालित हो रहा सम्भाग का एकमात्र उद्यानिकी महाविद्यालय, फिर एक जिले में दूसरा उद्यानिकी महाविद्यालय की घोषणा क्यों – अभाविप

0
358

जिले के संचालित कॉलेजों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव,केवल बिल्डिंग बनाने की घोषणा न करे सरकार गुणवत्ता व सेटप करे पूर्ण

क्या जानकारी के अभाव में नवीन उधानिकी कॉलेज का घोषणा करवाया ? विधायक ने कहा सम्भाग में एक भी नही है उधानिकी कॉलेज

जगदलपुर – भानपुरी में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बस्तर विख के चपका में नवीन उद्यानिकी महाविद्यालय खोलने की घोषणा पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सवाल उठाया है।

अभाविप जिला संयोजक कमलेश दीवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री बस्तर प्रवास पर आकर नए उद्यानिकी महाविद्यालय खोलने का घोषणा किया है जबकि जिले में जगदलपुर धरमपुरा में पूर्व से उद्यानिकी कॉलेज मूलभूत सुविधाओं के अभाव में संचालित हो रहा है ,कॉलेज में कुल मापदण्ड का 20 प्रतिशत स्टॉफ व सेटप में ही संचालन हो रहा है ,यँहा पूर्व से ही शिक्षकों की कमी,फैकेल्टी,प्रयोगशाला ,लाइब्रेरी व छात्रावास सुविधा भी उपलब्ध नही है,ऐसा ही हाल जिले के डिग्री व अन्य महाविद्यालयों का है केवल बिल्डिंग मात्र में कॉलेज खोलकर खानापूर्ति किया जा रहा है ऐसे में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलना सम्भव नही है।

दीवान ने आगे कहा अभाविप नए कॉलेज खोलने का विरोध नही करता है लेकिन जब पूर्व में संचालित कालेजों का स्थिति खराब है तो सरकार इनके गुणवत्ता सही करने का कार्य क्यों नही कर रही है। अभाविप ने आगे कहा कि इस प्रकार का घोषणा पैसों को बर्बादी है इस निर्णय को वापस लेकर पूर्व में संचालित कॉलेजो की स्थिति सही करना चाहिए।

स्थानीय विधायक ने कहा सम्भाग में नही है हार्टिकल्चर कॉलेज – कार्यक्रम में स्थानीय विधायक द्वारा उद्यानिकी कॉलेज बस्तर संभाग में एक भी नही होना बताकर सोसल मिडीया में लिख रहे हैं क्या अधिकारियों द्वारा इसकी जानकारी मुख्यमंत्री व विधायक को नही दी गई कि सम्भाग मुख्यालय जगदलपुर में हार्टिकल्चर कॉलेज सन्चालित है क्या ऐसे ही बिना रोडमैप के प्रदेश की बात कर रहे हैं मुख्यमंत्री जी ।