नारायणपुर विधानसभा के ऐसा गाँव जहां आज तक कोई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अमला नहीं पहुँचा था आज छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप कोडागांव जिला के अतिसंवेदनशील ग्राम मरकामपाल में ग्रामीण और कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए उन्होंने बुलेट पु्रफ वाहन को छोड़ सुरक्षाकर्मियों के साथ मोटर साइकिल पर ही निकल पड़े और ग्रामीणों की समस्या सुनकर निराकरण किया साथ ही ग्रामीणों के मांग पर तत्काल 3 हैंडपम्प और 3 लाख की लागत से साँस्कृतिक रंगमंच की घोषणा किया। साथ ही ग्रामीणों के द्वारा प्राथमिक शाला, आंगनबाड़ी भवन, मातागुड़ी निर्माण और हड़ेली से मरकामपाल तक सड़क का भी मांग किया जिसे जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।
साथ ही विधायक ने अपने उद्बोधन में सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया और तीखे अंदाज में कहा की 15 साल भाजपा की सरकार थी और सिर्फ जनता को लूटने का ही काम कर रही थी भूतपूर्व मंत्री केदार कश्यप 15 साल इसी क्षेत्र में विधायक होने के बावजूद भी क्षेत्र की जनता की समस्या को नजरअंदाज कर रहा था और क्षेत्र के भोली भाली जनता को सिर्फ और सिर्फ लूटने का काम कर रहे थे |
विधायक को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में काफी उत्साह दिखा और विधायक के साथ सेल्फी भी लिया साथ ही धन्यवाद देते हुए कहा कि आप हमारे गांव में आए हमारे लिए बहुत खुशी की बात है रोड ना होने के बावजूद भी आपने बाइक में आकर हमें उत्साह दिया और हमारी मांगों को पूरा भी किया इसलिए आपको धन्यवाद देते हैं |
इस दौरान अध्यक्ष सुखराम पोयाम.पूर्व विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र कोर्राम,विधायक प्रतिनिधि वरुण सेठिया,प्रवक्ता राजेंद्र साहू, नुहर भंडारी,सरपंच बलीराम सोढ़ी,उप सरपंच उमेश पटेल, गंधरु यादव. गायता क़ुतु मंडावी. सिरहा कोलू यादव. पुजारी,हरी ठाकुर,गजराज यादव. सुकठा कोर्राम. बकाड़ू मंडावी. असिया सोढ़ी. गजेंद्र पोयाम. दशमी यादव. रूपधर कोर्राम. रूकदास मंडावी. मानकू कोर्राम. लखरु राम ग्रामीणजन व कांग्रेस कार्यकर्ता आदि लोग उपस्थित थे |