जगदलपुर। बस्तर संभाग में स्थानीय अतिथि शिक्षक कल्याण संघ बस्तर के बैनर तले आठवें दिन कृषि उपज मंडी जगदलपुर में धरना प्रदर्शन जारी है।आज आठवें दिन स्थानीय अतिथि शिक्षकों(शिक्षण सेवक,ट्युटर शिक्षक,शिक्षा दूत) ने सरकार का ध्यान आकर्षित करने व अपनी जायज मांगों को रखने अपने अपने हाथों में मेहंदी लगाकर स्थानीय अतिथि शिक्षकों की नियमितीकरण करने एवं मानदेय में वृद्धि बस्तर संभाग के सातों जिले में स्थानीय अतिथि शिक्षकों की नाम एक ही हो जैसे बस्तर में शिक्षण सेवक कोंडागांव में ट्यूटर शिक्षक सुकमा में शिक्षा दूत के नाम से स्थानीय अतिथि शिक्षकों को जाना जाता है। सभी जिलों में कंटनी छटनीं रोकने, 62 वर्ष तक सेवा सुरक्षा करने की मांग स्थानीय अतिथि शिक्षक कल्याण संघ बस्तर संभाग द्वारा सरकार से किया गया। स्थानीय अतिथि शिक्षकों की पीड़ा का कोई सुध लेने वाला नही है।अतिथि शिक्षकों के संभागीय सचिव ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नही होती तब तक हड़ताल में डटें रहेंगे। स्थानीय अतिथि शिक्षकों का कहना हैं कि सरकार का रंवैया अब तक नकारात्मक रहा है फिर भी उम्मीद है कि सरकार उनकी मांगों पर सहानुभुति पूर्वक मांगों पर विचार करेंगी। धरना प्रदर्शन में बस्तर संभाग के स्थानीय अतिथि शिक्षक (शिक्षण सेवक, ट्यूटर शिक्षक,शिक्षा दूत) शामिल हैं।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार स्थानीय अतिथि शिक्षकों (शिक्षण सेवक ट्युटर शिक्षक शिक्षा दूत) ने मेहंदी लगाकर...