शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने कटनी (म0प्र0) से गिरफ्तार कर, जेल भेजा गया

0
86

जगदलपुर शहर में पीड़िता को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर, फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 04.06.2022 को पीड़िता को खेमराज सिंह राजपुत ने उसे शादी का झांसा देकर, घर वालों से शादी का बात किया और पीड़िता का शारीरिक शोषण कर, शादी करने से मना कर अपने घर कटनी मध्यप्रदेश चला गया है कि रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में अप0क्र0-207/2022 धारा 376 भादवि0 का अपराध पंजीबध्द कर, अनुसंधान में लिया गया। दौरान अनुसंधान के आरोपी का पता तलाश जानकारी साइबर सेल से प्राप्त किया गया। आरोपी ग्राम टिकरिया कटनी मध्यप्रदेश में होना पता चलने पर, मामले में उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में पतासाजी हेतु टीम गठित कर, टीम मध्यप्रदेश रवाना किया गया था। दौरान पतासाजी के टीम द्वारा आरोपी को पकड़ा गया। जिसे गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है।

नाम आरोपीः-

खेमराज सिंह राजपुत उर्फ कृष्णा उर्फ राजसिंह उर्फ छोटे पिता केशव सिंह राठौर उर्फ गुलाब सिंह जाति राजपुत उम्र 28 वर्ष नि0 ग्राम टिकरिया श्यामपुर, थाना विजयराधवगढ़, जिला कटनी (मध्यप्रदेश)।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारीः-
निरीक्षक – एमन साहू
सहा.उपनिरीक – इंदु शर्मा, मीना यादव विश्वराज सोलंकी
आरक्षक – अजय एक्का, आनंद नेताम