संभागायुक्त दुर्ग संभाग कावरे ने ग्राम सुरेगांव में उल्टी दस्त से प्रभावित मरीजों से की मुलाकात

0
82

बालोद 17 जून 2022 संभागायुक्त दुर्ग संभाग महादेव कावरे ने कल जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम सुरेगांव में उल्टी-दस्त से प्रभावित मरीजो से मुलाकात की एवं मौके का निरीक्षण किया। ग्राम सुरेगांव में कुल 09 व्यक्ति उल्टी-दस्त से प्रभावित हुए हैं। जिनका उपचार जिला चिकित्सालय राजनांदगांव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्जुन्दा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरेगांव में चल रहा है। संभागायुक्त कावरे ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरेगांव पहुँचकर मरीजो से मिले और उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। वहॉं उपस्थित मरीज  बिहउराम एवं श्रीमती बासन से इस घटना के संबंध में पूछे जाने पर उनके द्वारा कुएँ का पानी सेवन किया जाना बताया गया,

जिस पर संभागायुक्त कावरे द्वारा सभी मरीजो को स्वच्छ जल एवं टेपनल का पानी पीने की सलाह दी गई।पीड़ित परिवार के घर जाकर किया कुएँ का निरीक्षण संभागायुक्त कावरे ने पीड़ित परिवार के घर जाकर संबंधित कुएँ का निरीक्षण किया एवं वहाँ उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) मनोज कुमार मरकाम एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पाण्डेय व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को पानी का सैंपल लेकर लैब टेस्टिंग किए जाने और कुएँ में ब्लिचिंग पावडर का छिड़काव करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त कावरे ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री एस.के.मंडल एवं विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी श्री वी.के.चोरका को इस संबंध में सावधानी रखने हेतु ग्राम सुरेगांव एवं आस-पास के अन्य ग्रामों में पर्याप्त प्रचार-प्रसार किए जाने एवं ग्राम में क्लोरिन टेबलेट, जींक टेबलेट एवं ओ.आर.एस. वितरण किए जाने के निर्देश दिए।

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home