बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल जी की पहल रंग लाई बस्तर में खुलेगा महाविद्यालय

0
98

आप लोगों को ज्ञात हो की इस वर्ष 22 जुलाई तक भरे जा सकेंगे फार्म पुराने अस्पताल में लगेगा अस्थाई कॉलेज बीए, बीएससी, बी कॉम की लगेगी कक्षाएं |

अनुभाग मुख्यालय बस्तर के छात्र-छात्राओं को अब 12वीं के बाद उच्च कक्षाओं में अध्ययन के लिए जगदलपुर और भानपुरी की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को क्षेत्रीय विधायक एवं अध्यक्ष बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल जी के विशेष प्रयास से बजट में मंजूरी मिल गई है और इसी के साथ बस्तर में महाविद्यालय खुलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है छत्तीसगढ़ सरकार के इस निर्णय का क्षेत्र में चारो ओर सराहना हो रही है वैकल्पिक व्यवस्था के तहत महाविद्यालय पुराने अस्पताल भवन बस्तर में संचालित होगा नवीन शासकीय महाविद्यालय बस्तर में शैक्षणिक सत्र 2022 -23 में बीए , बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष की कक्षाओं का संचालन होगा इच्छुक विद्यार्थी शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय जगदलपुर के प्रवेश पोर्टल के माध्यम से प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं कक्षाओं की सीट संख्या प्रथम वर्ष बीए 90, बीएससी विज्ञान समूह 45 गणित समूह 45, बी कॉम 90 होगी अस्थाई रूप से शासकीय महाविद्यालय पुराने अस्पताल भवन बस्तर में संचालित होगा |

प्रथम चरण में 22 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन फ्रॉम आवेदन किया जा सकता है यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य एसक़े वासनीकर ने दी ज्ञात हो कि बस्तर ब्लॉक मुख्यालय में कॉलेज की मांग को लेकर ग्राम वासी लंबे समय से प्रतीक्षारत थे पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा की गई घोषणा के अनुसार बस्तर ब्लाक मुख्यालय में कालेज की व्यवस्था अब हो चुकी है कालेज की खोलने से बस्तर ब्लॉक मुख्यालय से लगे हुए 40 से 50 गांव के युवाओं के लिए उच्च शिक्षा का मार्ग प्रशस्त होगा