आज़ादी की हीरक महोत्सव पर 09 अगस्त से 14 अगस्त 2022 तक चलने वाली कांग्रेस की 75 किमी की विधानसभा स्तरीय पदयात्रा…

0
75

♦️आज बस्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेटावंड, सेमलनार, इच्छापुर, मावलीगुडा, खोरखोशा, दुबेउमरगांव, बालेंगा में आज़ादी का गौरव पदयात्रा में शामिल होकर कार्यकर्तााओं ने स्वाधीनता संग्राम के अमर सेनानियों को याद किये इस आयोजन में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम नागरिक बड़े उत्साह से शामिल हुए लोगों के उत्साह से यह आयोजन बेहद कामयाब रहा |

♦️देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले महापुरुषों ने ऐसे राष्ट्र का सपना देखा था, जहां ऊंच-नीच, भेदभाव न हो, सब समान हो देश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़े लोकतंत्र की स्थापना के बाद उनका यह सपना पूरा हुआ आज हमारी ज़िम्मेदारी है कि अपनी आज़ादी को कमज़ोर न होने दें इसी संकल्प के साथ कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार आज सेमलनार तालुर,रेटावंड,इच्छापुर, मावलीगुडा, खोरखोशा, दुबेउमरगांव, बालेंगा में आज़ादी की गौरव यात्रा में शामिल हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामवासी उपस्थित होकर इस यात्रा को सफल बनाया |

♦️बस्तर विधायक जी ने दूरभाष के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा है कि देश की प्रगति में कांग्रेस सरकार का योगदान है देश मे जहाँ अन्न पैदा नही होता था उसे आधुनिकीकरण करने का श्रेय पंडित जवाहर लाल नेहरू,इंदिरा गांधी जी का है गरीबो को रोटी कपड़ा मकान व्यवस्था भी कांग्रेस सरकार ने किया मोबाइल जनक क्रांति लाने का कार्य राजीव गांधी ने किया नरसिम्हा राव जी ने राम मंदिर प्रवेश द्वार खुलवाने के कार्य और मनमोहन सिंह ने सड़को की जल सहित पुल पुलिया के निर्माण का श्रेय भी कांग्रेस की सरकार मे हुआ है कर्मचारीयो के लिए 6 वा वेतनमान देने का कार्य भी किया है भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में चहुमुखी विकास करने का काम भी किया है |