संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने सूदूरवर्ती दरभा क्षेत्र के महकापाल में 90 लाख से अधिक के नल-जल योजना का भूमिपूजन किया

0
55

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने सूदूरवर्ती संवेदनशील दरभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ककनार के आश्रित ग्राम महकापाल में 90 लाख 66 हजार रुपए के नल-जल योजना का भूमिपूजन किया ग्राम पंचायत ककनार के आश्रित ग्राम महकापाल में 90.66 लाख रुपए की लागत से जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना के तहत 40 हजार लीटर पानी टंकी निर्माण जिससे की 134 परिवारों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप हर ग्राम पंचायत के हर घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना के अंतर्गत शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है

पूर्व की सरकार में जहां नल-जल योजनाओं का लाभ केवल शहरी क्षेत्रों के लोगों को ही मिलता था आज हमारी संवेदनशील सरकार में इस योजना का लाभ सूदूरवर्ती संवेदनशील दरभा क्षेत्र में भी मिलेगा उन्होंने कहा की शुद पेयजल मानव जीवन का आधार है इससे ग्रामीणों को बहुत सी मौशमी बिमारियों से छुटकारा मिलेगा हमारी सरकार लोगों के जीवन स्तर को उठाने के लिए कृत संकल्पित है और इस हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है**इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, पार्षद सूर्या पाणी, वरिष्ठ नेता वेंकट राव जनपद सदस्य तुलाराम कश्यप,दीनमनी बेसरा ,जानकी नाग सरपंच,नीलावती मांझी पंच, हीरामणि कश्यप पंच,इंदर भंडारी पटेल,परम भारद्वाज पूर्व सरपंच, मनीराम नाग,दलशाय बघेल,सोनधर चालकी, विकास कश्यप,अमर भारद्वाज, महेश शाईल, संभु बेशरा युवा अध्यक्ष सुभाष कश्यप समेत ग्रामीणजन उपस्थित रहे l