जगदलपुर : विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत सिडमुड के नयाखानी तिहार में शामिल हुए एवं लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा अच्छे फसल की कामना की
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी आदिवासी संस्कृति एवं परंपरा को संरक्षित एवं संवर्धित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं गांव गांव में माता गुड़ियों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है आदिवासी संस्कृति एवं सभ्यता को संरक्षित करने के लिए जगदलपुर में बादल एकेडमी की स्थापना की गई है आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति एवं सभ्यता से परिचित कराने के लिए अपने बच्चों को इनकी जानकारी देना आवश्यक है हमारे आदिवासी भाई प्रकृति के पूजक है तथा वे जल जंगल जमीन पेड़ पौधे जानवर हर किसी की पूजा अर्चना करते हैं
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद सदस्य एवं ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग हेमू उपाध्याय पार्षद सूर्या पाणी विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा , गौरव तिवारी,नवल नाग, सरपंच हरिबंधु, पूर्व सरपंच लक्षिनंधर,पंच विमला नाग,पंच लखमी, पुजारी तिरलोचन, कांग्रेस कार्यकर्ता तिताराम,सोभासिंग, तुलसी राम,धनसाय, उपस्थित रहे l