शिक्षकों का सम्मान कर शिक्षक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी

0
46

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने स्थानीय सेंट जेवियर्स स्कूल में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए एवं शिक्षकों को सम्मानित करते हुए शिक्षक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की गुरु शिष्य परंपरा भारत की गौरवशाली संस्कृति का अहम और पवित्र हिस्सा है

माता पिता के बाद गुरु ही हमें जीवन की शिक्षा प्रदान करते हैं पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस के अवसर पर 5 सितंबर को शिक्षकों के सम्मान स्वरूप शिक्षक दिवस मनाया जाता है गुरु का महत्व हर व्यक्ति के जीवन में होता है और जो व्यक्ति गुरु के महत्व को समझ जाता है वो व्यक्ति जीवन में सफल हो जाता है इस अवसर उन्होंने कहा की-मिट्टी से जिसने सोना बनाया, जिंदगी को जीना सिखाया ! लक्ष्य भेदने का मार्ग दिखाया, उस गुरु को शत शत प्रणामइस अवसर पर सेंट जेवियर्स स्कूल समुह के चेयरमैन जी एस पटनायक ने कहा की गरीबी में पलते हुए मैं आज यहां तक पहुंचा हूं कई कई दिनों तक भूखे रहकर भी मैंने शिक्षा के महत्व को समझा और मेरे गुरुजनों ने सहयोग दिया जिससे की मैं जुलाजी का शिक्षक बना और प्रण लिया की बच्चों को अच्छी और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कार्य करुंगा इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ सेंट जेवियर्स स्कूल समुह के चेयरमैन जी एस पटनायक ,जोनल हेड संपूर्णा मिश्रा, प्राचार्य बलवीर कौर ,उप प्राचार्य वर्षिता नायक ,एडमिन श्रीपर्णा मिश्रा,शिक्षक मनीषा जान, हेमवती जी,श्रद्धा ,अमृता शाह, अंजलि, रविन्द्र चौधरी, कुशुम सोमा,क्षिप्रा, वरुण, शशिकांत,हर्षलिन, ज्योत्स्ना,देविका आफरिन खान,अश्विन सिंह , गरिमा कुमार, सुश्मिता, कामिनी,मेघा,सोनम,अपर्णा , बबिता आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे|