संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से मांझीगुडा के मृत बालक के परिजन को मिला 4 लाख का चेक

0
54

ग्राम पंचायत मांंझीगुडा के 7 वर्षीय बालक बलीराम बघेल की पानी में डूबने से हुई थी आकस्मिक मृत्यु आपदा प्रबंधन आर सी बी 6-4 के तहत सौंपी गई चार लाख की आर्थिक सहायता विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने मृतक बलीराम बघेल के पिता मुन्ना लाल बघेल को आर्थिक सहायता के चार लाख रुपए का चेक सौंपा एवं ढांढस बंधाया | इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के निर्देश पर किसी भी प्राकृतिक आपदा पर तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं जिसमें मेरे विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मांझीगुडा के 7 वर्षीय बालक बलीराम बघेल जिनकी दुखद मृत्यु पानी में डूबने से हो गई थी उनके पिता मुन्ना लाल बघेल को 4 लाख रुपए का चेक प्रदान किया एवं दुख की इस घड़ी में ढांढस बंधाया उन्होंने कहा की हमारी संवेदनशील सरकार में किसी भी आपदा में मृत लोगों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है मृतक बलीराम बघेल के पिता मुन्ना लाल बघेल ने कहा की हमारे प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन जी की संवेदनशीलता से आज उन्हें 4 लाख रुपए का चेक प्राप्त हुआ है इसके लिए वे मुख्यमंत्री जी एवं विधायक जी का आभार व्यक्त करते हैं इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद पंचायत सदस्य एवं ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल ,उप सरपंच मांझीगुडा लोकेश सेठिया, वरिष्ठ नेता मांझीगुडा धरम बघेल शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा ब्लाक अध्यक्ष राजेश चौधरी,जोन अध्यक्ष सुनील दास एवं नायब तहसीलदार श्रीमती जागेश्वरी पोयाम उपस्थित रहे |