नगर के वार्डों में अधोसंरचना विकास के लिए सौंपा मांग पत्र, मंत्री ने कहा – नहीं होगी धन की कमी

0
53


जगदलपुर : क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्री शिव डहरिया के साथ मिलकर जगदलपुर को विकास का नया आयाम देने के लिए कमर कस ली है. गढ़बो नवा जगदलपुर के संकल्प के साथ जैन ने इस दिशा में पहल भी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में उन्होंने आज रायपुर में प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्री शिव डहरिया से मुलाकात कर जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र में विकास एवं विभिन्न वार्डों में अधोसंरचना निर्माण कार्य हेतु मांगपत्र सौंपा. मंत्री ने जल्द से जल्द सभी निर्माण कार्य स्वीकृत करने का आश्वासन दिया एवं जगदलपुर नगर निगम के विकास के लिए धन की कमी नहीं होने देने की बात कही.
इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के तहत गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की तर्ज पर गढ़बो नवा जगदलपुर की अवधारणा को साकार करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. इस कार्य में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्री शिव डहरिया का पूरा सहयोग एवं मार्गदर्शन मिल रहा है. मंत्री ने पूर्व में भी संवेदनशीलता के साथ जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र में विकास के लिए करोड़ों की राशि स्वीकृत की है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि शहर विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएग. इस अवसर पर विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ अनिल जैन भी उपस्थित थे.