- जनभागीदारी समिति की बैठक में कॉलेज का स्तर सुधरने पर जोर
- अध्यक्ष एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने ली समिति की बैठक
- शैक्षणिक सत्र 2022- 23 के लिए संभावित व्यय का किया अनुमोदन
जगदलपुर. स्थानीय कातकीय महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक में नैक मूल्यांकन के लिए कॉलेज की ग्रेडिंग में और भी सुधार करने पर जोर दिया गया. समिति ने शिक्षण सत्र 2022- 23 के लिए प्रस्तावित व्यय का अनुमोदन किया. एक करोड़ दस लाख रुपए की अनुमानित आय के विरुद्ध 86 लाख 81हजार 400 रुपए के व्यय की स्वीकृति सदस्यों ने प्रदान की. क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन, श्रम विभाग एवं शासकीय कातकीय जैन ने महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की. शैक्षिक सत्र 22 – 23 के व्यय का अनुमोदन किया गया. संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि 1960 में आरंभ हुए इस महाविद्यालय से हम सभी सदस्यों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं. हम सभी इसी महाविद्यालय से पढ़कर आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं. अतः इस महाविद्यालय को संवारने की जिम्मेदारी हम सभी लोगों की है. उन्होंने महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. विजय लक्ष्मी को नैक मूल्यांकन की तैयारी व्यापक स्तर पर करने एवं अच्छी ग्रेडिंग के लिए आवश्यक व्यवस्था के निर्देश दिए. बैठक में जैन के साथ ही समिति के सदस्य राजकुमार दंडवानी , संतोष सिंह, बलराम यादव, राजेश चौधरी, शुभम यदु, जावेद खान , कॉलेज की प्राचार्य डॉ. विजय लक्ष्मी समेत महाविद्यालय के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे |