- सांसद दीपक बैज की पहल पर मुख्यमंत्री कोष से सहायता
- सांसद ने तीन ग्रामीणों को भेंट किए ढाई लाख रुपए के चेक
जगदलपुर. सांसद दीपक बैज के प्रयासों से बस्तर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के तीन ग्रामीणों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से ढाई लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है. श्री बैज ने तीनों लाभान्वित ग्रामीणों को सहायता राशि के चेक प्रदान किए. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण तथा कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.
बस्तर के कांग्रेस सांसद और प्रायः सभी विधायक छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की विभिन्न योजनाओं तथा निधियों से अपने अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामीणों और आपदा पीड़ितों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराते आ रहे हैं. इसी कड़ी में सांसद दीपक बैज ने अपने लोकसभा क्षेत्र के तीन ग्रामीणों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से ढाई लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिलाई है. लाभान्वित ग्रामीणों में सुरेश नायक ग्राम धुरागांव को एक लाख रुपए, ओमप्रकाश मौर्य ग्राम मटनार को एक लाख रुपए व भीमकेतन भारद्वाज ग्राम बड़ांजी को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मिली है. आर्थिक सहायता राशि मिलने पर तीनों हितग्राहियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व बस्तर सांसद दीपक बैज का धन्यवाद ज्ञापित व उनके प्रति आभार व्यक्त किया.