तिरिया-कावापाल क्षेत्र के ग्रामीणों को मिलेगी फ्लोराईडयुक्त पानी से राहत, कलेक्टर बंसल ने पीएचई को दिए पानी की गुणवत्ता जांच के निर्देश

0
300

जगदलपुर, 08 दिसम्बर 2020/ तिरिया कावापाल क्षेत्र के ग्रामीणों को जल्द ही फ्लोराईडयुक्त पानी से निजात मिलेगी। कलेक्टर रजत बंसल ने तिरिया-कावापाल क्षेत्र के भू-जल में फ्लोराईड पाए जाने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के लोगों को इससे राहत दिलाने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को पानी की गुणवत्ता जांच करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर बंसल ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अधिकारी से कहा कि तिरिया, गुमलवाड़ा, कोलावाड़ा, नागलसर, चोकावाड़ा, कावापाल और नेतानार में लौहयुक्त और आयरनयुक्त पानी की जानकारी प्राप्त हुई है उन्होंने क्षेत्र के ग्रामीणों को शीघ्र ही इससे राहत दिलाने के लिए पानी के गुणवत्ता की जांच के साथ ही समस्या के निदान के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।