भानपुरी – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को वैश्विक पहचान दिलाने और लोगों में खेल के प्रति जागरूक लाने के लिए शुरू की गई है छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल का आज फाइनल मुकाबला आज विकासखंड बस्तर के ग्राम पंचायत फरसा गुड़ा में राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया खेल में जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों और यूथ क्लब के सदस्य शामिल हुए छत्तीसगढ़ी ओलंपिक के माध्यम से गांव में पारंपरिक खेल जैसे गिल्ली डंडा दौड़ पिठुल रस्साकशी फुगड़ी भंवरा खोखो सहित अन्य खेलों का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के प्रांगड़ में गणमान्य नागरिक नारायणपुर विधायक प्रतिनिधि धर्मा पाढ़ी, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र देवांगन, कोषाध्यक्ष फाल्गुनी बघेल, सदस्य जागेश्वर देवांगन रेफरी जागेश्वर कश्यप , सिवसंकर कार्तिक बघेल ,यवम युथ क्लब के सदस्य एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार फरसा गुड़ा में राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल...