लक्ष्मी जगार में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन

0
55
  • ग्राम पुसपाल में हुआ मां लक्ष्मी की आराधना का भव्य कार्यक्रम


जगदलपुर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन तथा श्रम विभाग रेखचंद जैन ग्राम पंचायत पुसपाल में आयोजित ‘लक्ष्मी जगार’ कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने माता लक्ष्मी से बस्तर छत्तीसगढ़ के लिए सुख शांति व समृद्धि की कामना की.

जैन ने कहा कि माता लक्ष्मी जगार कार्यक्रम हमारे बस्तर में माता की आराधना की पुरातन संस्कृति है. माता की आराधना कर धन धान्य समृद्धि की कामना की जाती है. उन्होंने माता लक्ष्मी से कामना की कि माता आपके गांव समेत बस्तर छत्तीसगढ़ को भी सुख शांति समृद्धि दे. इस अवसर पर सरपंच पदम नाग, वरिष्ठ नेता विश्वनाथ सेठिया, श्यामो गोनो सेठिया, रामदास, खगपति सेठिया, कमल सेठिया, विनोद सेठिया, भोलाराम पुजारी, भोला नाग, सीताराम, ऋषि सेठिया, मुरली सेठिया, बामदेव, कोमो नाग, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमू उपाध्याय, विधि विभाग के जिला अध्यक्ष अवधेश झा, पार्षद सूर्या पाणी, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री रामशंकर पिल्ले समेत ग्रामीण उपस्थित थे ।