विधायक पर आरोप निराधार

0
406

भोजराज साहू

ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के अध्यक्ष भोजराज साहू द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष दुष्यंत सोनवानी के द्वारा संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही के विधायक कुंवरसिंह निषाद के ऊपर लगाए आरोप का खंडन करते हुए कहा है कि गुंडरदेही नगर पंचायत के कांग्रेस और भाजपा के 12 पार्षद मिलकर स्वेच्छा से अविश्वास प्रस्ताव लाये थे और कलेक्टर के समक्ष हस्ताक्षर मिलान हेतु स्वयं उपस्थित हुए थे, जिसमे माननीय विधायक जी द्वारा किसी भी प्रकार का भय या लोभ नही दिखाया गया है! अविश्वास प्रस्ताव भाजपा पार्षदों के अंतर्कलह का परिणाम था क्योंकि कही न कही नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रानू सोनकर के कार्यशैली से भाजपा के पार्षद ही असंतुष्ट थे! आगामी 28 तारीख को अविश्वास प्रस्ताव मतदान में भी पार्षद स्वेच्छा से मतदान करेंगे, परिणाम क्या होगा, समय बताएगा लेकिन इसके लिए विधायक जीना ही कोई साजिश की है और ना ही भविष्य में करेंगे!

साथ ही पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महामंत्री सतीश महोबिया द्वारा लगाए गए आरोप पर भोजराज साहू ने कहा है कि अधोसंरचना मद से प्राथमिकता के आधार पर 3 करोड़ की राशि के विकास कार्यों का माननीय विधायक कुंवरसिंह निषादजी ने 6 माह पूर्व राज्य शासन को प्रस्ताव भेज दिया था, जिसकी स्वीकृति भी प्राप्त हो गई है लेकिन नगर पंचायत परिषद एवं पीआईसी में आज दिनाक तक बैठक ना लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रानू सोनकर एवं पार्षदों द्वारा संकल्प पारित नही किया गया है, जिसके वजह से विकास कार्य अवरुध्द है! माननीय विधायक जी के अथक • प्रयास से जलजीवन मिशन 2.0 के तहत अतिशीघ्र 29 करोड़ के नलजल योजना की भी स्वीकृति मिलने वाली है ।