- बिरसा मुंडा की जयंती मनायी गयी
- देश के प्रधानमंत्री के आव्हान पर मनाया गया राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस
जगदलपुर:- भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस के रूप में जनजाति गौरव समाज जिला बस्तर के द्वारा मनाया गया।
आज शहर के दंतेश्वरी मन्दिर के समीप जनजाति गौरव समाज जिला बस्तर के सदस्यों द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस दौरान आदिवासी समुदाय के अधिक संख्या में हजारों ग्रामीणों ने इस आयोजन में भाग लिया।
आदिवासी संस्कृति के साथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया , कार्यक्रम स्थल को भी आदिवासी संस्कृति के हिसाब से स्वरूप दिया गया था।
एम डी ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार को आदिवासी आरक्षण के मामले में अभी वर्तमान सरकार को ठीक करना चाहिए ना कि पूर्व सरकार पर ठीकरा फोड़ना चाहिए
केदार कश्यप ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा स्वतंत्रता सेनानी जिन्होंने देश के लिए अपनी जान निछावर कर दिया आज उनका जन्मदिवस है ,और आज उनका जन्मदिवस राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस के रूप में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्णय लिया है जिसके लिए हम उनका धन्यवाद ज्ञापित करते है।
वही बुदरी टाटी ने गोंडी भाषा मे सभा को सम्बोधित करते हुए धर्मांतरण को ले कर दहाड़ लगाई है।
जनजाति गौरव समाज के सदस्यों द्वारा शहर में रैली निकाली गई, जो शहर के मेन रोड सहित अस्पताल रोड, संजय मार्केट से गुजरी।
जनजाति गौरव समाज के सदस्यों द्वारा देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम प्रमुख 5 विन्दुओ पर ज्ञापन सौपा गया।
इस दौरान एम दी ठाकुर ( प्रदेश अध्यक्ष जनजाति गौरव समाज छत्तीसगढ़), बुदरी टाटी ( सामाजिक कार्यकता,महिला उत्थान के क्षेत्र में कार्य ),पूज्य बासुदेव बाबा ( अलेख महिमा सम्प्रदाय) , केदार कश्यप ( संरक्षक गौरव समाज छत्तीसगढ़) , संतोष नाग ( जिला अध्यक्ष गौरव समाज बस्तर) सहित दिनेश कश्यप पूर्व बस्तर सांसद, बैदूराम कश्यप, लच्छु कश्यप सहित अन्य समाज एवम संगठन के सदस्य मौजूद थे।