दल्लीराजहरा/डौंडी छत्तीसगढ़ की जनता ने कभी सोचा भी नही था की बिजली बिल हाफ के नारे के साथ आई कांग्रेस सरकार के राज में ऐसा भी दिन देखना पड़ेगा। जबकि पहले बिजली प्रति यूनिट 2 रूपये था अब उसे भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार ने प्रति यूनिट 4 रूपये कर दिया है॥ और मुख्यमंत्री जी बिजली बिल हाफ करके प्रदेश कि जनता के सामने झूठी वह वही ले रहे हैं।
जनता के आशा के विपरीत बिजली विभाग के तगड़ा झटका ने उपभोक्ताओं को कर्जे तले धकेल दिया है। जिसे लेकर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि श्री विक्रम धुर्वे ने बिजली विभाग और कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।विद्युत विभाग द्वारा लिए जा रहे सुरक्षा निधि को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि लबरा भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार आम जनता से विद्युत विभाग द्वारा सुरक्षा निधि के नाम पर जनता को लूटने का काम कर रही है। इसे लेकर आम उपभोक्ताओं में भारी रोष व्याप्त है। कांग्रेस सरकार के उदासीनता एवं शोषण नीति के कारण हमारे राज्य के भाइयों बहनों को कर्ज लेकर बिजली बिल पटाने मजबूर किया जा रहा है। भूपेश सरकार किसान व गरीब विरोधी है उपभोक्ता बिजली बिल में भारी-भरकम सुरक्षा निधि की राशि देखकर असमंजस की स्थिति में है ज्यादातर उपभोक्ता बिजली विभाग के चक्कर काट रहे हैं।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
कांग्रेस सरकार बिजली बिल में सुरक्षा निधि के नाम पर बेतहाशा वृद्धि किया है कांग्रेसी सरकार अपने घोषणापत्र के विपरित छत्तीसगढ़ की जनता के साथ अन्याय कर रही है बिजली बिल हाफ की बात कहीं गई थी लेकिन यहां तो पूरी बिजली बिल के नाम पर जनता के जेब में डाका डाला जा रहा है। बिजली की दर में वृद्धि करने के बाद सुरक्षा निधि के नाम पर लूट मचाया जा रहा है।
उन्होंने बताया की जल्द ही छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार व बिजली विभाग को जगाने नगाड़ा बजाकर विधुत विभाग का घेराव,,धरना-प्रदर्शन कर माननीय भूपेश बघेल मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा कर बिजली विभाग के द्वारा सुरक्षा निधि के नाम से ली जा रही राशि को तत्काल रोकने की माॅंग करेंगे॥ धुर्वे ने कहा कि अगर बिजली बिल में राहत नहीं दी गई तो आने वाले समय में जनता इनको सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है।