अस्पताल में भर्ती नेताम और पोटाई का मंत्री लखमा ने जाना हाल

0
82

जगदलपुर वरिष्ठ आदिवासी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम तथा पूर्व सांसद सोहन पोटाई इन दिनों अस्वस्थ चल रहे हैं। उन्हें एम्स हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। सोमवार को छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग मंत्री कवासी लखमा दोनों आदिवासी नेताओं का हाल जानने एम्स पहुंचे। उन्होंने स्वास्थ्य के बारे में चर्चा कर चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने को कहा। गौरतलब है कि राजनीति में लंबी पारी खेलने के बाद अरविंद नेताम और सोहन पोटाई आदिवासी समाज के काम में जुटे हुए हैं। यह जानकारी मंत्री कवासी लखमा के मीडिया सलाहकार सुरेश रावल ने दी।