सांसद बैज ने किया लाखों रु. के विकास कार्यों का भूमिपूजन

0
190
  • केशलूर और सोसनपाल को बस्तर सांसद ने दी लाखों रु. की सौगात
  • सड़क निर्माण का भूमिपूजन कर सांसद निधि से दिया टैंकर

जगदलपुर बस्तर के सांसद दीपक बैज ने विभिन्न गांवों को लाखों रु. के निर्माण एवं विकास कार्यों की सौगात दी। जनपद पंचायत तोकापाल की ग्राम पंचायत केशलूर के मेटावाड़ा में 8 लाख रु. की लागत से 200 मीटर सीसी सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन कर सांसद निधि से टैंकर भेंट किया। बैज ने जनपद पंचायत तोकापाल की ग्राम पंचायत सोसनपाल में बावड़ी मातागुड़ी मरम्मत हेतु डीएमएफटी मद के पांच लाख रु. व मातागुड़ी सुंदरादाई माता काना कुरुसपाल में बस्तर विकास प्राधिकरण मद से लागत 5 लाख रु. सोसनपाल के कोटवारपारा में सामुदायिक भवन निर्माण लागत 7.95 लाख रुपए का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर बैज ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप क्षेत्र का हर गांव गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की तर्ज पर विकास की ओर अग्रसर हो रहा है।क्षेत्र में विकास की रफ्तार को तेज करने और ग्रामीणों को सुख सुविधा मुहैया करवाने के लिए हम सभी जनप्रतिनिधि लगातार प्रयासरत हैं।ग्रामीण अंचलों में सड़क निर्माण कर आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है, ताकि आवाजाही में सरलता हो सके। गांवों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। ग्रामीण क्षेत्रों के अंतिम व्यक्ति तक पानी पंहुचाने का काम हमारी सरकार लगातार कर रही है। टैंकर मिलने से ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले सामाजिक कार्यों को सुविधा तथा गांवों को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी। लोगों की मांगों को प्राथमिकता से पूरी करना हमारा कर्तव्य है। हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर लगातार राशि स्वीकृत कर माता गुड़ियों का जीर्णोद्धार कार्य कराया जा रहा है। मातागुड़ी हमारी आस्था के केंद्र हैं और हमारी आदिवासी संस्कृति के सरंक्षण व संवर्धन के लिए माता गुड़ियों का जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है।इस अवसर पर सांसद दीपक बैज, ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलराम मौर्य, जनपद अध्यक्ष मालती मौर्य, जनपद उपाध्यक्ष कामिनी ठाकुर, सरपंच तुलसी राम मौर्य, नकुल मौर्य, उप सरपंच संतोष कश्यप, सरपंच श्यामसिंह कच्छ, उप सरपंच घासीराम नाग, पंच रघु नाग, बुटलू, मोतीराम, पदमा, नीलबती कश्यप, भंवर मौर्य कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।