यह कैसा अमृतलाल मोदी जी कर्ज लेकर घी पीने का फरमान

0
75
  • आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया वाली निर्मला ताई का बज

जगदलपुर किसी सरकार का बजट उसके विजन को दर्शाता है किंतु केंद्र की मोदी सरकार सरकार का बजट कर्ज लेकर घी पीने की कहावत को चरितार्थ करता है और केंद्रीय मंत्री निर्मला ताई ने आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया वाली बजट पेश किया है। उक्त बातें बस्तर जिले के कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता योगेश पानीग्राही ने कही। केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रवक्ता योगेश पानीग्राही ने कहा कि केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में कहा कि यह अमृतलाल का बेहतरीन बजट है जिसके तहत् पुर्वानुमान स्वयं जारी किया है जिसके तहत् वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभिन्न माध्यमों से 27.2 लाख करोड़ रुपए का आय का लक्ष्य रखा है जबकि और खर्चा 45 लाख करोड़ रुपए होने का अनुमान लगाया गया है जोकि पुर्णत: दोगुना घाटे का बजट है तो यह बजट मोदी के जुमले से भी भी महाजुमला है।68 पन्नों के बजट में गोल मोल टालमटोल के सिवाय बजट में कुछ नहीं है और यह केंद्र सरकार के दिवालिया मानसिकता को प्रदर्शित करता है।