- भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक आयोजित, मतदान केंद्रों में समूची ताकत झोंकने बनी रणनीति
मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में पूरा फोकस लगाने जोर, झूठी कांग्रेस सरकार के सच को जनता के बीच उजागर करें कार्यकर्ता
जगदलपुर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्य समिति की बैठक आज लोहंडीगुडा़ मण्डल में चित्रकोट में आयोजित हुई । जिसमें संगठन के संपन्न कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा कर आगामी कार्ययोजना की रणनीति व रूपरेखा तैयार की गयी । नौ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केंद्रों में समूची शक्ति झोंकनें की नीति बना कर विजय का संकल्प लेकर मैदान में उतरने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया ।
बैठक का शुभारंभ भारत माता, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र में माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर आमंत्रित अतिथियों ने किया । प्रस्तावना व अध्यक्षीय उद्बोधन भाजपा जिला अध्यक्ष रुप सिंह मण्डावी ने दिया । मण्डावी ने कहा कि प्रदेश स्तर पर संगठन से प्राप्त प्रत्येक कार्यक्रमों कों समय पर गंभीरता से पूर्ण करें । मतदान केन्द्रों को मजबूत बनाना पहली प्राथमिकता है । अधिक से अधिक कार्यक्रम बूथ स्तर पर संपन्न हो, ऐसे सफल प्रयास होने चाहिए | पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा के ऊर्जावान प्रत्येक कार्यकर्ता केन्द्र सरकार की जन उपयोगी योजनाओं को घर घर पहुँच हितग्राहियों तक पहुँचाये, साथ ही कांग्रेस सरकार के कुशासन व झूठे वायदों को जनता के बीच उजागर करें ।जिला सहप्रभारी सेवकराम नेताम ने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर किये गये कार्यों की जानकारी लेते हुए कहा कि यह समय सिर्फ और सिर्फ जनता के मध्य जाकर काम करने का है । जिन्हें संगठन ने दायित्व सौंपा है, वे सभी पूरी जवाबदारी से कार्यों को पूर्ण करें। पूर्व प्रदेश महामंत्री किरण देव ने कहा कि मोर आवास मोर अधिकार के कार्यक्रम को गंभीरता से आगे बढा़ये । कांग्रेस सरकार के पक्षपात रवैये से आवास से वंचित एक एक हितग्राहियों से आवेदन भरवाने का कार्य युद्ध स्तर पर हो । बैठक में प्रदेश कार्य समिति से पारित राजनीतिक प्रस्ताव का वाचन श्रीनिवास मिश्रा ने किया । मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम की बिंदुवार जानकारी जिला संयोजक मनीराम कश्यप ने रखी । परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम पर राकेश तिवारी एवं मन की बात कार्यक्रम पर श्रीधर ओझा ने विवरण दिया । डा. सुभाउ कश्यप व लच्छूराम कश्यप ने भी कार्यसमिति बैठक को संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन रामाश्रय सिंह एवं आभार प्रदर्शन नरसिंह राव ने किया । बैठक में प्रमुख रुप से बैदूराम कश्यप, समुंदसाय कच्छ, योगेन्द्र पाण्डेय,वेदप्रकाश पाण्डेय, रजनीश पाणिग्रही,व्हीआर राजपूत, बाबुल नाग, ललिता बघेल,दीप्ति पाण्डेय,सीता बाई, निर्देश दीवान, रैतुराम, ए जानकी राव, नरसिंह ठाकुर, नारायण ठाकुर, विनायक गोयल, परिस बेसरा, धनुर्जय कश्यप, सुब्रतो विश्वास, सुरेश गुप्ता, संतोष बघेल, सतीश सेठिया, राधेश्याम पन्द्रे, पुलेश्वर पाण्डेय, दयाराम नाग, पुरूषोत्तम जोशी, आर्येन्द्र सिंह आर्य,संग्राम सिंह राणा, प्रवीण सांखला, बलदेव मण्डावी, अरूण परिहार,डा. बसंत कश्यप, सुधा मिश्रा, कुसुम परिहार, ममता राणा, लक्ष्मी कश्यप, किरण सेन,रंजीता जोशी,महेश कश्यप, अविनाश श्रीवास्तव, महेंद्र सेठिया, लच्छिन यादव, सोमारू राम, विजय पाण्डेय, लक्ष्मी निवास पाण्डेय,राजपाल कसेर,राजेश देवांगन,रिंकू पाण्डेय, बृजेश भदौरिया, जयराम नाग, मनोज पटेल, छबिलेश्वर जोशी,कृष्णा निषाद, राममूर्ति पाण्डेय,विक्रम सिंह यादव, रोहित त्रिवेदी, जीतेन्द्र पाणिग्रही, श्रीपाल जैन, अमर झा, आशु आचार्य, तेजपाल शर्मा, राजा यादव, सतीश बाजपेयी, राजेश शर्मा, प्रकाश रावल, चंदभान कश्यप, देवी प्रसाद बेंजाम, पीडी कश्यप, नंदलाल देवांगन,आलोक अवस्थी आदि सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे ।