धर्मान्तरण के खिलाफ चलाएंगे जन जागरण अभियान : मोहन

0
137
  • जिला किसान मोर्चा के नए अध्यक्ष मोहन देवांगन व अजा मोर्चा जिला अध्यक्ष नेताम का हुआ स्वागत
  • पूर्व अध्यक्ष वाजपेयी का किया गया सम्मान, अहम मुद्दों पर चर्चा

भिलाई भाजपा किसान मोर्चा जिला भिलाई की परिचयात्मक बैठक इंडियन कॉफी हाउस में हुई। किसान मोर्चा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मोहन देवांगन व अनुसूचित जाति मोर्चा के नए जिलाध्यक्ष राजूलाल नेताम का भव्य स्वागत किया गया। किसान मोर्चा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष वाजपेयी का सम्मान कर पदाधिकारियों ने किया। बैठक में जिलाध्यक्ष देवांगन ने रायपुर के कुशभाऊ ठाकरे परिसर में हुई भाजपा के सातों मोर्चो की बैठक के निष्कर्ष की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रायपुर की बैठक में 2023 के विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति बनाई गई। राज्य में खाद बीज की अनियमित आपूर्ति, गोवंश की दुर्दशा व तस्करी, गोठान व गोधन न्याय योजना की आड़ में हो रहे भ्रष्टाचार, बस्तर के नारायणपुर क्षेत्र समेत अन्य भागों में आदिवासियों, दूसरी जाति के लोगों का प्रलोभन देकर कराए जा रहे धर्मान्तरण आदि मुद्दों को लेकर जन जागरण अभियान चलाने पर सार्थक चर्चा हुई। देवांगन ने कहा कि मिशनरियां आदिवासियों, गरीबों और हिंदू समुदाय के लोगों को लोभ लालच देकर और बीमारों को ठीक करने का ढोंग रचकर उनका धर्मान्तरण करा रही हैं। नारायणपुर में हुई घटना इसका ज्वलंत उदाहरण है, जहां धर्मान्तरण का विरोध करने वाले आदिवासियों पर पुलिस ने डंडे बरसाए और उनके ही खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कर लिए। मोहन देवांगन ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने, कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने, कोदो, कुटकी, कुल्थी, मक्का जैसे मोटे अनाजों का उत्पादन बढ़ाने व इनकी फसलें लेने हेतु किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए योजनाएं शुरू की हैं। किसानों को हर साल छह हजार रु. की सम्मान निधि केंद्र सरकार दे रही है। इन सभी मुद्दों को लेकर हमें जनता के बीच जाना होगा। देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किसानों को ठगने का काम कर रही है, केंद्र की योजनाओं को अपना बताकर झूठी वाहवाही बटोरने की कोशिश कर रही है। इसका हमें पर्दाफाश करना है। मोहन देवांगन ने नई जिम्मेदारी के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार जताते हुए भरोसा दिलाया कि वे किसानों के हित में पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करेंगे। किसान मोर्चा के जिला महामंत्री श्याम सुंदर जायसवाल ने बताया कि इस दौरान किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहन देवांगन, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजूलाल नेताम का स्वागत और किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष वाजपेयी का सम्मान किया गया। बैठक में मोहन देवांगन, निश्चय वाजपेयी, महामंत्री राजूलाल नेताम, अवध शाह, कमल नारायण चंद्राकर, अयोध्या देशलहरे, श्याम सुंदर जायसवाल, दीपक यादव, राजेंद्र यादव, प्रदीप साहू, चंद्रकिशोर साहू, अविनाश दिल्लीवार, रोहित यादव, आशीष पाण्डेय व अन्य उपस्थित थे।