- महादेव एप्प से जुड़े गुर्गे अब इस काले कारनामे को दे रहे हैं अंजाम
जगदलपुर अंचल के युवा एवं अनेक क्रिकेट प्रेमी आईपीएल क्रिकेट सट्टा के कुचक्र में फंस चुके हैं। महादेव एप्प से जुड़े रहे गुर्गे इस काले कारनामे को अंजाम दे रहे हैं। आईपीएल सट्टा खिलाने वाले लोग और जिले के ज्यादातर थानों के पुलिस कर्मी इस खेल में मालामाल होते जा रहे हैं। इस सट्टे में आईपीएल के तहत होने वाले घरेलू क्रिकेट मैचों में टीमों की हार जीत पर बाजी लगाई जाती है। जैसे चेन्नई और मुंबई की टीमों के बीच मैच हो रहा हो तब चेन्नई की जीत का दावा करने वाले सटोरिए अपनी टीम के पक्ष में दांव पर रकम लगाते हैं। चेन्नई टीम की जीत हो जाने पर सटोरिए को बड़ी रकम सट्टा खिलाने वाले लोग देते हैं। इस तरह हर आईपीएल मैच में करोड़ों रुपयों की बाजी लगती है। सट्टा खिलाने वाले लोग हमेशा फायदे में रहते हैं। ये लोग पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए ज्यादातर पुलिस थानों के कर्मियों को बंधी बंधाई रकम हर माह देते हैं। उच्च अधिकारी या संबंधित थानों के थानेदार जब इन खाईवालों पर कार्रवाई की योजना बनाते हैं, तो इसकी सूचना पुलिस कर्मियों द्वारा खाईवालों को पहले ही मिल जाती है और पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए वे अपने लैपटॉप, कम्प्यूटर सिस्टम और मोबाइल फोन को ठिकाने लगा देते हैं। दरअसल खाईवाल बाजी लगाने वालों के नाम, उनके द्वारा बाजी में लगाई गई रकम आदि का ब्यौरा लैपटॉप, कम्प्यूटर और मोबाइल फोन में दर्ज करके रखते हैं।
शहर में पुराने सटोरिए दे रहे हैं अंजाम