- विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस ने बस्तर में शुरू किया अभियान
- कार्यकर्त्ताओं को सिखाए जा रहे हैं नेतृत्व क्षमता विकास के गुर
तोकापाल आगामी विधानसभा चुनावों में जीत कैसे हासिल करनी है, इसके लिए कांग्रेस ने अभी से कमर कस ली है। जगदलपुर में हुए कांग्रेस के संभाग स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन से पार्टी कार्यकर्त्ताओं और नेताओं का जोश हाई है। नई ऊर्जा से ओतप्रोत कार्यकर्त्ताओं और नेताओं को अब नेतृत्व क्षमता के गुर सिखाए जा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने अपने युवा कार्यकर्त्ताओं के जोश और वरिष्ठ नेताओं के अनुभवों के दम पर बंपर जीत हासिल करने की प्लानिंग कर ली है। इसी के तहत संभाग भर में पार्टी के लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन (एलडीएम) के तहत बैठकें और कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। ऐसी ही एक कार्यशाला तोकापाल में भी हुई।तोकापाल के सामुदायिक भवन में आयोजित बैठक सह कार्यशाला में आयोजित किया गया।
सांसद एवं बस्तर के छह विधानसभा क्षेत्रों के एलडीएम प्रभारी दीपक बैज, एलडीएम छत्तीसगढ़ प्रभारी राहुल बल, चित्रकोट के विधायक राजमन बेंजाम, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष बलराम मौर्य आरंग के एलडीएम प्रभारी, लोहंडीगुड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मण कश्यप, तोकापाल सहदेव नाग, बस्तानार से चंद्रशेखर ठाकुर, दरभा से वीरसिंग, सौरभ तिवारी, महादेव नाग, रुक्मणि कर्मा, गणेश कावड़े समेत एलडीएम के सदस्य उपस्थित थे। सांसद दीपक बैज ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारी सरकार ने जनहित में जो कार्य किए हैं, उनके दम पर कांग्रेस की जीत पक्की हो गई है। वहीं हमारे नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का भी पूरे देश में सकारात्मक असर हुआ है। लोगों का झुकाव फिर से कांग्रेस की ओर बढ़ा है। छत्तीसगढ़ राज्य के साथ ही केंद्र में भी कांग्रेस की सरकारें बननी तय है। हमें अति आत्मविश्वास में न पड़ते हुए इस जीत को ऐतिहासिक बनाने के लिए काम करना है। बैज ने एलडीएम के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि भविष्य में आप लोगों में से कोई पंच, सरपंच, जनपद व जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्ष, विधायक या फिर सांसद बन सकते हैं। पार्टी नेतृत्व की मंशा है कि अभी से आप लोगों में नेतृत्व क्षमता का विकास हो, ताकि देश, राज्य और कांग्रेस पार्टी को सही दिशा मिल सके। राहुल बल, विधायक बेंजाम और बलराम मौर्य ने भी मार्गदर्शन दिया।