जटिल सर्जरी कर डॉक्टरों ने दी जीवनदान
जगदलपुर 24 जून 2023 जिला चिकित्सालय जगदलपुर में बस्तर ब्लॉक की भड़ीसगांव निवासी गर्भवती सुनिता पति बंटु नागेश गंभीर अवस्था में इलाज कराने के लिए पहुंची थी, सम्बन्धित महिला की गम्भीर स्थिति को मद्देनजर रखते हुए महारानी अस्पताल में डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन कर उसे जीवनदान प्रदान किया। उक्त ग्रामीण महिला के पति ने ईलाज कराने के दौरान बताया कि बकावंड से ईलाज के लिए डिमरापाल मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया था,लेकिन मरीज को वहां से जिला चिकित्सालय जगदलपुर में ईलाज के लिए गंभीर अवस्था में भेज दिया गया। चिकित्सालय की स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर मनीषा गोयल द्वारा परीक्षण करने पर थर्ड ग्रेविडा प्लेसेंटा एवं गर्भाशय झिल्ली फट जाने से रक्त स्त्राव होना बताया गया जिससे महिला की जान जा सकती थी। उक्त गंभीर स्थिति को देखते हुए आपात समय में त्वरित शल्य क्रिया किया जाना आवश्यक हो गया था।इस प्रकरण की गंभीर स्थिति को देखते हुए स्थानीय स्तर पर सिविल सर्जन डॉ संजय प्रसाद द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए तत्काल एक अन्य महिला विशेषज्ञ की सेवाएं तथा दो यूनिट ब्लड की व्यवस्था किया गया। स्थानीय स्तर पर एक अन्य महिला विशेषज्ञ की त्वरित व्यवस्था कर जिला चिकित्सालय में ही गर्भाशय की झिल्ली की सिलाई हेतु आवश्यक जटिल सर्जरी की व्यवस्था की गई। दोनों महिला विशेषज्ञ एवं निश्चेतना विशेषज्ञ की मदद से की गई सर्जरी के द्वारा अंततः महिला की जान बचाई गयी। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक महारानी अस्पताल जगदलपुर डॉ संजय प्रसाद ने दोनों चिकित्सक एवं आपातकालीन के अन्य महिला विशेषज्ञ जिन्होंने त्वरित ही आपातकालीन में इस सर्जरी में सक्रिय सहभागिता निभाकर महिला की जान बचायी उन्हें धन्यवाद दिया ।