विधायक रेखचंद जैन ने किया फुटबाल प्रतियोगिता का आगाज

0
44
  • शहर के खेल मैदानों को संवार दिया है भूपेश बघेल ने : संसदीय सचिव

जगदलपुर परदेशिन माता सेवा समिति द्वारा शहर के सिटी ग्राउंड में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को संसदीय सचिव व जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने किया।खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खिलाड़ियों व खेल संघों की मांग पर शहर के खेल मैदानों को नया स्वरूप प्रदान किया है। खेल मैदानों के सौंदर्यीकरण से आने वाले दिनों में बस्तर के खिलाड़ी देश- दुनिया में छत्तीसगढ़ और बस्तर संभाग का नाम रोशन करेंगे। बुधवार को प्रदर्शन मैच 40 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ियों के मध्य खेला गया। ग्रीन टीम में लखन, डॉ. केएल आजाद, अशोक यादव, नागेश राव, कैलाश, प्रदीप भारती, महेश पाल, इस्माईल, विजय बोरकर, ज्वाला सिंह, गिरिधर राव शामिल थे. जबकि ब्लू टीम की ओर से यशवर्धन राव, देवेंद्र ठाकुर, मंगलेश्वर, अविनाश माने, धनीराम, राजेश राव, अरविंद, कपिल टोप्पो, आई खलखो व हीरा देवांगन खेले।

रोमांचक रहे दोनों मुकाबले

प्रतियोगिता के तहत गुरुवार को हुए दोनों मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। खिलाड़ियों के धुंआधार प्रदर्शन को देख दर्शक उत्साहित और रोमांचित होते रहे। गुरुवार को दो मैच खेले गए। पहला मुकाबला बस्तर लायन व मॉर्निंग स्टार के मध्य हुआ। जबकि दूसरा मैच फुटबाल अकादमी व धरमपुरा के मध्य खेला गया। मैच डेढ़ बजे से शुरु हुए। मैच लीग सिस्टम पर आधारित हैं। बुधवार को उदघाटन के दौरान कांग्रेस महामंत्री गौरनाथ नाग, एस दंती, सूर्या पाणि, संतोष सिंह, अमित रामटेके, रूपक मुखर्जी, यंग स्टार के आशीष खरे, सिकंदर नाग, दीपक नाग, सुमीत नाग, दीपक भारती, मिथुन खरे, आकाश, राजिम नाग, कैलाश नाग, राहुल नाग, अगेंद्र नाग, दीपक डहरिया समेत क्लब के सभी पदाधिकारी व सदस्य आदि मौजूद थे।